धवस्त हुआ मकान, पांच लोग हुए जमींदोज

फोटो नंबर- 12 काठमांडू से लौटे दरभंगा जिला के लोग, 13 काठमांडू से लौटे नगर के नुनिया टोली के लोग बैरगनिया : भूकंप के बाद नेपाल के काठमांडू शहर से लोगों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार की शाम 35 लोगों का जत्था एक साथ स्थानीय स्टेशन पर पहुंचा. उक्त सभी लोग काठमांडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 5:04 PM

फोटो नंबर- 12 काठमांडू से लौटे दरभंगा जिला के लोग, 13 काठमांडू से लौटे नगर के नुनिया टोली के लोग बैरगनिया : भूकंप के बाद नेपाल के काठमांडू शहर से लोगों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार की शाम 35 लोगों का जत्था एक साथ स्थानीय स्टेशन पर पहुंचा. उक्त सभी लोग काठमांडू के भक्तपुर में रजाई बनाने का काम करते थे. सभी दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के गोरा गांव के रहने वाले हैं. इनमें क्रमश: मो असलम, मो सम्मत, मो अली अंसारी, मो जमील अख्तर, मो खुरशैद, मो शमीम, मो पप्पू, मो सद्दाम, मो जाकिर व मो औरंगजेब समेत अन्य शामिल हैं. सबों ने बताया कि खाना खाने जा रहे थे. इसी बीच भूकंप का तेज कंपन महसूस हुआ. वे लोग अपने रूम की ओर भागे. देखा कि उनका मकान हिल रहा है. वे लोग तुरंत रूम से बाहर आये, जबकि देखा कि मकान तुरंत ध्वस्त हो गया और पांच लोग उसमें जमींदोज हो गये. वहां भोजन पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. काठमांडू में करीब 30 वर्षों से रह रहे थे. अब वहां नहीं जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version