276 पीडि़त हुए बस सेवा से लाभान्वित
276 पीडि़त हुए बस सेवा से लाभान्वितडुमरा : नेपाल से भारतीय सीमा के बैरगनिया व सोनबरसा राहत शिविर पहुंचे भूकंप पीडि़तों को प्रशासन की ओर चलाये जा रहे बस सेवा का लाभ मिलने लगा है. नोडल अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि 28 से 30 अप्रैल तक 276 भूकंप पीडि़त को बस से नि:शुल्क सीतामढ़ी […]
276 पीडि़त हुए बस सेवा से लाभान्वितडुमरा : नेपाल से भारतीय सीमा के बैरगनिया व सोनबरसा राहत शिविर पहुंचे भूकंप पीडि़तों को प्रशासन की ओर चलाये जा रहे बस सेवा का लाभ मिलने लगा है. नोडल अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि 28 से 30 अप्रैल तक 276 भूकंप पीडि़त को बस से नि:शुल्क सीतामढ़ी पहुंचाया गया है. जिसमें बैरगनिया से 45, सुरसंड से 76 व सोनबरसा से 55 पीडि़त का लाया गया. — आपदा प्रबंधन का संपर्क नंबर- 9939476704भूकंप से प्रभावित जिला के अलावा नेपाल के लोगों के लिए सुरसंड व बैरगनिया में चलाये जा रहे राहत शिविर से संबंधित जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित का आपदा प्रबंधन का संपर्क नंबर-9939476704 को सार्वजनिक किया गया है.