दूतावास ने आधार कार्ड किया खारिज

दूतावास ने आधार कार्ड किया खारिजफोटो नंबर- 26 अपने कर्मियों के साथ अमित — धूल से पट गया था पूरा आसमान सोनबरसा : परिहार प्रखंड के धरहरवा गांव के अमित का काठमांडू के ललितपुर के पाटल पोखर में फर्नीचर की दुकान है. उसके साथ प्रखंड के कचहरीपुर के रौशन शर्मा, सुबोध कुमार, इंदरवा के संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:04 PM

दूतावास ने आधार कार्ड किया खारिजफोटो नंबर- 26 अपने कर्मियों के साथ अमित — धूल से पट गया था पूरा आसमान सोनबरसा : परिहार प्रखंड के धरहरवा गांव के अमित का काठमांडू के ललितपुर के पाटल पोखर में फर्नीचर की दुकान है. उसके साथ प्रखंड के कचहरीपुर के रौशन शर्मा, सुबोध कुमार, इंदरवा के संतोष कुमार एवं गांव के पप्पू कुमार व संतोष कुमार भी काम करते थे. सभी काठमांडू से लौटने के क्रम में एसएसबी की शिविर में पहुंचे. अमित ने बताया कि भूकंप आने पर सभी एक साथ दुकान से भागे. मकान गिर रहा था. धूल से पूरा आसमान पट गया था. रास्ता अवरुद्ध हो गया था. सभी एक मैदान में गये. वहीं पर रात भर रहे. इस दौरान सात बार भूकंप का झटका आया. कमरे से समान निकाल कर बाहर लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. सरकारी सुविधा भी नहीं मिला. थक हार कर भारतीय दूतावास में गये और मदद की गुहार लगायी. दूतावास के अधिकारियों ने परिचय पत्र के रूप में दिये भारतीय आधार कार्ड को खारिज कर दिया और पहचान के रूप में बिजली बिल लाने की बात कह वहां से दफा कर दिया. अधिकारियों का कहना था कि ठोस प्रमाण पत्र लाने पर हीं उसे दिल्ली भेजने की कार्रवाई की जायेगी. अंत में यूपी सरकार की बस से कुछ दूर तक आये और वहां से गाड़ी भाड़ा कर घर आये हैं.

Next Article

Exit mobile version