पोस्टमार्टम की बात से मुकर गये परिजन संशोधित
फोटो नंबर- 2 परिजन को राशि देते मुखिया, मौजूद एसडीओ व अन्य बेलसंड : रूपौली पंचायत के सौली गांव के वार्ड नंबर एक निवासी गुल्ली पासवान का मंगलवार की रात निधन हो गया. परिजन ने बताया कि भूकंप के दौरान शोर-शराबा होने पर भागने के क्रम में गुल्ली पासवान गिर कर जख्मी हो गया. इसी […]
फोटो नंबर- 2 परिजन को राशि देते मुखिया, मौजूद एसडीओ व अन्य बेलसंड : रूपौली पंचायत के सौली गांव के वार्ड नंबर एक निवासी गुल्ली पासवान का मंगलवार की रात निधन हो गया. परिजन ने बताया कि भूकंप के दौरान शोर-शराबा होने पर भागने के क्रम में गुल्ली पासवान गिर कर जख्मी हो गया. इसी दौरान ब्रेन हैमरेज भी हो गया. पीएचसी में ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल और वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना सीओ को दी गयी. इसकी जांच के लिए बुधवार को एसडीओ युनूस अंसारी व सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव उनके घर पहुंचे. परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद अधिकारियों ने जब शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजन इनकार कर गये. एसडीओ श्री अंसारी ने स्थानीय मुखिया को बुला कर कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार रुपये दाह संस्कार के लिए दिलवाया.