नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशास जुलूस
सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों ने शहर में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मशाल जुलूस जुलूस निकाला. इससे पूर्व सैकड़ों की तादाद में शिक्षक शहर के एमआर गर्ल्स हाइ स्कूल में इकट्ठा हुए. बाद में मुख्य पथ से मेहसौल चौक हाते हुए कारगिल चौक […]
सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों ने शहर में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मशाल जुलूस जुलूस निकाला. इससे पूर्व सैकड़ों की तादाद में शिक्षक शहर के एमआर गर्ल्स हाइ स्कूल में इकट्ठा हुए. बाद में मुख्य पथ से मेहसौल चौक हाते हुए कारगिल चौक पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष कर्मवीर पासवान कर रहे थे. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष दवीर अहमद, प्रमंडल संयुक्त सचिव हरिश्चंद्र प्रसाद यादव, कमरूल होदा, आलोक रंजन, एसएन झा, प्रवीण कुमार झा, धनंजय कुमार झा, सुरेंद्र कुमार, मुन्ना बैठा, अजय आनंद समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.