फोटो नंबर- 25 रूबी को चेक देते प्रभारी मंत्री, 26 सीएस से जानकारी लेते केंद्रीय राज्य मंत्री सीतामढ़ी : जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमण शनिवार को सदर अस्पताल में इलाजरत राजेश कापड़ की विधवा रूबी देवी को चार लाख का चेक दिया. चेक मिलते ही रूबी फफक-फफक कर रो पड़ी. प्रभारी मंत्री व अन्य रूबी को एकटके देखते रह गये. कुछ समय के लिए सब खामोश हो गये. वहां मौजूद हर लोगों ने रूबी के दर्द को नजदीक से महसूस किया. बता दें कि राजेश कापड़ की भूकंप के दौरान काठमांडू में मौत हो गयी थी. मौके पर डीएम डॉ प्रतिमा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. — भूकंप पीडि़तों से मिले केंद्रीय मंत्री केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शनिवार को अस्पताल में भरती भूकंप पीडि़तों से मिले. पीडि़तों से इलाज की बाबत जानकारी ली. साथ हीं पूछा कि प्रशासन की ओर से मिलने वाली राशि का चेक मिला है अथवा नहीं. श्री कुशवाहा ने सीएस डॉ एके गुप्ता व डीएस डॉ बबन कुमार से चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. वे अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट होकर लौटे. मौके पर डीएम के अलावा रालोसपा नेता रामप्रवेश यादव व सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. वहां से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा बथनाहा प्रखंड के संजय कापड़ के घर गये. परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया.
BREAKING NEWS
… और चेक मिलते हीं फफक पड़ी रूबी
फोटो नंबर- 25 रूबी को चेक देते प्रभारी मंत्री, 26 सीएस से जानकारी लेते केंद्रीय राज्य मंत्री सीतामढ़ी : जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमण शनिवार को सदर अस्पताल में इलाजरत राजेश कापड़ की विधवा रूबी देवी को चार लाख का चेक दिया. चेक मिलते ही रूबी फफक-फफक कर रो पड़ी. प्रभारी मंत्री व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement