वाहन से कुचल कर युवक की मौत
फोटो-38, 39– एनएच-77 पर थुम्मा गांव के पास हुई दुर्घटना– विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटा जाम रखा एनएच– शौच के बाद होटल में चाय पीने गया था युवक– घटनास्थल से मोबाइल बरामद, चालक के होने की आशंकारून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-रून्नीसैदपुर एनएच-77 पर थुम्मा गांव के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन से कुचल कर एक […]
फोटो-38, 39– एनएच-77 पर थुम्मा गांव के पास हुई दुर्घटना– विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटा जाम रखा एनएच– शौच के बाद होटल में चाय पीने गया था युवक– घटनास्थल से मोबाइल बरामद, चालक के होने की आशंकारून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-रून्नीसैदपुर एनएच-77 पर थुम्मा गांव के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन से कुचल कर एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक स्थानीय चंद्र देव राय का पुत्र सिकंदर राय (24 वर्ष) बताया जाता है. दुर्घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटा तक एनएच जाम किया. सूचना मिलने पर बीडीओ नीरज आनंद एवं अनि उमा कांत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये. मृतक के शव को सदर अस्पताल के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के भाई लखींदर राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बताया है कि उसका भाई सुबह शौच के बाद चाय पीने लाइन होटल पर गया था. लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया. घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया गया है. जिसमें बीएसएनएल का सीम लगा है. आशंका जतायी जा रही है कि भागने के क्रम में वाहन चालक का उक्त मोबाइल गिर गया.