.. और चेक मिलते ही फफक पड़ी रूबी

सीतामढ़ी : जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमण शनिवार को सदर अस्पताल में राजेश कापड़ की इलाजरत विधवा रूबी देवी को चार लाख का चेक दिया. चेक मिलते ही रूबी फफक-फफक कर रो पड़ी. प्रभारी मंत्री व अन्य रूबी को एकटके देखते रह गये. कुछ समय के लिए सब खामोश हो गये. बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:44 AM
सीतामढ़ी : जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमण शनिवार को सदर अस्पताल में राजेश कापड़ की इलाजरत विधवा रूबी देवी को चार लाख का चेक दिया. चेक मिलते ही रूबी फफक-फफक कर रो पड़ी.
प्रभारी मंत्री व अन्य रूबी को एकटके देखते रह गये. कुछ समय के लिए सब खामोश हो गये. बता दें कि राजेश कापड़ की भूकंप के दौरान काठमांडू में मौत हो गयी थी.
मौके पर डीएम डॉ प्रतिमा मौजूद थे. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने शनिवार को अस्पताल में भूकंप पीड़ितों से मिले. पूछा कि प्रशासन की ओर से मिलने वाली राशि का चेक मिला है अथवा नहीं. श्री कुशवाहा ने सीएस डॉ एके गुप्ता व डीएस डॉ बबन कुमार से चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. वे अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट होकर लौटे.
मौके पर डीएम के अलावा रालोसपा नेता रामप्रवेश यादव व सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार मौजूद थे. श्री कुशवाहा बथनाहा प्रखंड के संजय कापड़ के घर गये. परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया.

Next Article

Exit mobile version