भूकंप पीड़ितों के लिए किया रक्तदान
सीतामढ़ी : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट एवं यूथ रेड क्रास के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता ने किया. आइएपी के संयोजक डॉ राजेश कुमार सुमन व यूथ रेड क्रास के सचिव डॉ प्रो राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर […]
सीतामढ़ी : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट एवं यूथ रेड क्रास के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता ने किया.
आइएपी के संयोजक डॉ राजेश कुमार सुमन व यूथ रेड क्रास के सचिव डॉ प्रो राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में डॉ राजेश कुमार सुमन, प्रो राजकुमार गुप्ता, आरोग्या फाउंडेशन के अध्यक्ष एसके वर्मा, आनंद मार्ग के परिपूर्णानंद अवधूत महेंद्र सिंह यादव, सरिता यादव, सुजाता प्रसाद, सुकोमल कुमार, डॉ आलोक कुमार, आइएसपीके डॉ एमएन रहमान, डॉ प्रकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार, हैदर अली समेत 25 लोगों ने रक्तदान किया. डॉ राजेश सुमन ने बताया किभूकंप पीड़ितों के सहायता के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट लगातार कार्य कर रही है.
नेपाल जायेगी चिकित्सकों की टीम
आइएपी सीतामढ़ी की छह सदस्यीय फिजियोथेरेपिस्ट टीम ने बैरगनिया कार्यालय में जाकर भूकंप पीड़ितों के बीच अपनी सेवा प्रदान की. नेपाल जाकर वहां के सरकारी अस्पताल में भरती मरीज की सेवा की जायेगी. इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के राष्ट्रीय अध्या डॉ उमाशंकर मोहंती एवं सचिव डॉ केतन भटिकार ने आइएपी फिजियो की विशेष राहत टीम तैयार की है.
जो डॉ राजेश सुमन के नेतृत्व में नेपाल जाकर फिजियोथेरेपी सुविधा वहां के भूकंप पीड़ित को प्रदान करेगी. रक्तदान शिविर में डॉ विमल कुमार मिश्र, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ गौरी शंकर प्रसाद, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ प्रीति पराशर, आइएमए के सचिव डॉ रविंद्र कुमार यादव, रेडक्रास के सचिव डॉ एम ठाकुर, डॉ एसबी सिन्हा, डॉ अविनाश कुमार, संजीव सिंह, प्रमोद नील, शाहीण प्रवीण, ब्रजेश शर्मा मौजूद थे.