अवैध वसूली करने पर होगी कार्रवाई

बोखड़ा : प्रखंड की खड़का दक्षिणी, चकौती, बोखड़ा, भाउर, सिंगाचौरी व बुधनगरा आदि पंचायतों में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. सांसद रामकुमार शर्मा को शिकायत मिली थी कि खड़का दक्षिणवारी टोला में बिचौलियों द्वारा विद्युतीकरण के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इस पर सांसद श्री शर्मा खड़का गांव पहुंचे और सच्चाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 4:03 PM

बोखड़ा : प्रखंड की खड़का दक्षिणी, चकौती, बोखड़ा, भाउर, सिंगाचौरी व बुधनगरा आदि पंचायतों में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. सांसद रामकुमार शर्मा को शिकायत मिली थी कि खड़का दक्षिणवारी टोला में बिचौलियों द्वारा विद्युतीकरण के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इस पर सांसद श्री शर्मा खड़का गांव पहुंचे और सच्चाई की जानकारी ली. हालांकि इस तरह की बात सामने नहीं आयी. विद्युतीकरण कार्य में लगे अभियंताओं को सांसद ने तलब कर कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति से विद्युतीकरण के नाम पर अवैध वसूली की गयी तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि भवनाथ मिश्र, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, अशोक चौधरी, संजय कुमार, बबन ठाकुर व पवन कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version