अपराधियों के इशारे पर चल रहा थाना : सांसद

फोटो : 6092 प्रेस वार्ता में स्थानीय सांसद शिवहर : स्थानीय सांसद रमा देवी ने कहा कि शिवहर की थाना पुलिस अपराधियों के इशारे पर संचालित होती है. जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी है, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ रख कर बैठी है. अतिथि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:04 PM

फोटो : 6092 प्रेस वार्ता में स्थानीय सांसद शिवहर : स्थानीय सांसद रमा देवी ने कहा कि शिवहर की थाना पुलिस अपराधियों के इशारे पर संचालित होती है. जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी है, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ रख कर बैठी है. अतिथि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही कि पूरे बिहार में अपराध चरम पर पहुंच गया है. अपराधी के मैनेज सिस्टम पर थाना चल रहा है. अंग्रेजों के राज से भी बदत्तर स्थिति हो गयी है. दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एसपी पीडि़त परिवार को न्याय दिलाये नही तो अपने कर्तव्य से इस्तीफा दे दे. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार महादलितों व दलितों को दबाना चाहती है. जीतन राम मांझी इसके उत्थान हेतु आवाज उठा रहे थे. जिसे नीतीश पचा नही सके. सांसद ने शिवहर में लंबित दो पुलिस पिकेट निर्माण की मांग जिला प्रशासन से की है. कहा कि प्रशासन के पास पैसा नही है तो दान में राशि मांग करे मै दुंगी, लेकिन व्यवसायी की सुरक्षा से कोई समसौता नही होना चाहिए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, भाजपा नेता शिव शंकर गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version