चार माह में लक्ष्य का 39 प्रतिशत वसूली

सीतामढ़ीः स्थानीय माप तौल विभाग सरकार के स्तर से राजस्व के निर्धारित लक्ष्य का 39 प्रतिशत की वसूली कर चुका है. चार माह की यह उपलब्धि है. विभाग के सहायक नियंत्रक कुमार निर्मल प्रसाद ने बताया कि इसी कार्यालय के अधीन शिवहर जिला भी है. वर्ष 13-14 में दोनों जिला मिला कर 27 लाख 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:51 AM

सीतामढ़ीः स्थानीय माप तौल विभाग सरकार के स्तर से राजस्व के निर्धारित लक्ष्य का 39 प्रतिशत की वसूली कर चुका है. चार माह की यह उपलब्धि है. विभाग के सहायक नियंत्रक कुमार निर्मल प्रसाद ने बताया कि इसी कार्यालय के अधीन शिवहर जिला भी है. वर्ष 13-14 में दोनों जिला मिला कर 27 लाख 40 हजार 900 रुपये राजस्व की वसूली का लक्ष्य तय है. इसमें से 39 प्रतिशत की वसूली हो चुकी है.

1 हजार 645 व्यापारियों के माप तौल उपकरण का सत्यापन कर राजस्व वसूली की गयी. 1645 में 256 नये व्यापारी हैं, जिनका निबंधन भी किया गया हैं. चार माह में 10 लाख 63 हजार 89 रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. साथ ही, 75 वैसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है जो निर्धारित अवधि के अंदर माप तौल उपकरण का सत्यापन नहीं कराये है. इन व्यापारियों के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version