ट्रेन चालक की आंख में मारा पत्थर
सीतामढ़ीः सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सवारी गाड़ी 55505 भीषण दुर्घटना से बच गयी. सवारी गाड़ी एडवांस स्टार्टर सिगAल के समीप पहुंची कि किसी ने चालक पर पत्थर चला दिया. पत्थर सीधे चालक राम दयाल सिंह की आंख पर लगी. वह कराह उठे, लेकिन एक पल गंवाये बिना जख्मी आंख को एक […]
सीतामढ़ीः सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सवारी गाड़ी 55505 भीषण दुर्घटना से बच गयी. सवारी गाड़ी एडवांस स्टार्टर सिगAल के समीप पहुंची कि किसी ने चालक पर पत्थर चला दिया. पत्थर सीधे चालक राम दयाल सिंह की आंख पर लगी. वह कराह उठे, लेकिन एक पल गंवाये बिना जख्मी आंख को एक हाथ से बंद किया. फिर इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका. ट्रेन तुरंत रूक गयी और बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार सुबह 9.10 बजे उक्त ट्रेन सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के लिए खुली, लेकिन सीतामढ़ी से कुछ ही दूरी पर उक्त ट्रेन के चालक को पत्थर से चोट लगी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगायी. यात्री सहम गये कि कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन रुकी, तो पहियों के पटरी पर घर्षण से चिनगारी निकलने लगी. ट्रेन को अचानक रुकते देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. चालक के कराहने की आवाज सुन लोगों ने उन्हें तुरंत एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेलवे हॉस्पिटल, समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. चालक के बयान पर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पत्थर फेंकने वाले युवक की तलाश कर रही है. इस घटनाक्रम में ट्रेन 55 मिनट तक रुकी रही. बाद में दूसरे चालक के माध्यम से ट्रेन को मुजफ्फरपुर रवाना किया गया.