420 बोतल सौंफी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार

मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के धनारी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:43 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के धनारी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला से बदसलूकी का आरोप, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर पथ पर घात लगाकर एक महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में हरिहरपुर निवासी मुन्ना कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुपरी निवासी प्रिंस कुमार को नामजद तथा चार पांच अन्य को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. कार की ठोकर से मौत मामले की प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में बुधवार को कार की ठोकर से बालक की मौत मामले में कार(बीआर 06डीएन 6849) के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मृतक सोनू कुमार(आठ वर्ष) के पिता किसनाथ राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. अलग-अलग जगहों से दो वारंटी गिरफ्तार सुरसंड. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में नगर पंचायत निवासी गराती पासवान के पुत्र इंदल पासवान को जबकि अदलपुर गांव से हरिचंद मुखिया के पुत्र रामस्वरूप मुखिया को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 300 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव से बाजपट्टी जानेवाली पथ में शंकरपुर हाइस्कूल के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 300 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुवन बाजार निवासी रमन दास के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शराब को जब्त कर प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के लिखित बयान पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वाहन चेकिंग में 23 हजार जुर्माने की वसूली सुरसंड. स्थानीय पुलिस द्वारा एनएच 227 व एसएच 87 पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि विगत दो दिनों में बगैर हेलमेट व त्रुटिपूर्ण कागजात वाले पकड़े गए बाइक चालकों से 23 हजार रुपये जुर्माना वसूल की गयी है. वाहन जांच अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. कई बाइक चालक पकड़े जाने के भय से मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को जाते दिखे. थानाध्यक्ष ने बताया कि खासकर सड़क दुर्घटना में दिनानुदिन हो रही वृद्धि के चलते लहरियाकट व तेज रफ्तार बाइकर्स के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version