profilePicture

जिला कांग्रेस अध्यक्ष को दिया धन्यवाद

चोरौत. प्रखंड प्रमुख संजय कुमार ठाकुर ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला को चोरौत गांव निवासी राजेश कापड़ के परिजन को चार लाख का चेक दिलाने में मदद के लिए धन्यवाद दिया है. बताया कि गत दिन भूकंप के दौरान काठमांडू में चोरौत निवासी राजेश कापड़ की मौत हो गयी थी. जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला उनके परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 4:03 PM

चोरौत. प्रखंड प्रमुख संजय कुमार ठाकुर ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला को चोरौत गांव निवासी राजेश कापड़ के परिजन को चार लाख का चेक दिलाने में मदद के लिए धन्यवाद दिया है. बताया कि गत दिन भूकंप के दौरान काठमांडू में चोरौत निवासी राजेश कापड़ की मौत हो गयी थी. जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला उनके परिजन से मिलने चोरौत आये थे. स्थानीय लोगों के पहल पर उन्होंने पूर्व मंत्री सह राज्य प्रभारी सीपी जोशी व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के माध्यम से सीएम से बात कराया. फलस्वरूप राजेश के परिजन को जल्द हीं चार लाख का चेक जिला प्रभारी मंत्री के हाथों सदर अस्पताल में दिया गया.

Next Article

Exit mobile version