भूकंप पीडि़तों के लिए किया भिक्षाटन

फोटो-4 भिक्षाटन करते अभ्यर्थी.सीतामढ़ी. टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले नेपाल व भारत के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ भिक्षाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभ्यर्थियों ने नगर के जानकी स्थान से महंत साह चौक तक घूम कर भिक्षाटन की राशि एकत्र किया. संघ के महासचिव मनीष कुमार ने बताया कि नौ हजार 55 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

फोटो-4 भिक्षाटन करते अभ्यर्थी.सीतामढ़ी. टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले नेपाल व भारत के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ भिक्षाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभ्यर्थियों ने नगर के जानकी स्थान से महंत साह चौक तक घूम कर भिक्षाटन की राशि एकत्र किया. संघ के महासचिव मनीष कुमार ने बताया कि नौ हजार 55 रुपये प्राप्त किया गया. भिक्षाटन में मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार, रामलाल साह, सोनू कुमार सिंह, साकेत कुमार, पंकज पाठक, नितेश कुमार, मुरली मनोहर, रवि कुमार गुप्ता, सुमित कुमार समेत दर्जनों अभ्यर्थी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version