प्रशासन नगर में सीसी टीवी लगाये
फोटो नंबर- 18 बैठक में व्यवसायी व अन्य. शिवहर. नगर के कमलापुरी धर्मशाला में व्यवसायिक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन से नगर में सीसीटीवी लगाने एवं सभी प्रवेश पथों पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने की मांग की गयी. अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये […]
फोटो नंबर- 18 बैठक में व्यवसायी व अन्य. शिवहर. नगर के कमलापुरी धर्मशाला में व्यवसायिक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन से नगर में सीसीटीवी लगाने एवं सभी प्रवेश पथों पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने की मांग की गयी. अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में नागरिक मंच, सीतामढी के जिलाध्यक्ष डॉ राजकुमार गुप्ता ने व्यवसायियों को दिशा हीन आंदोलन से बचने की सलाह दी. मौके पर पुलिस प्रशासन से मोबाइल टाइगर गश्ती दल को वॉकी टॉकी से लौस कर नगर में बहाल करने की मांग की गयी. डॉ गुप्ता ने सभी दुकानों में प्रशासनिक पदाधिकारी का नंबर अंकित रखने की सलाह दी. वही जेल में छापेमारी अभियान चलाकर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ अवैध शराब बिक्री को बंद कराने की मांग की. पूरे मामले से डीएम एवं एसपी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर नव पदस्थापित नगर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने व्यवसायियों से दुकान खोलने का आग्रह किया. वही शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.मौके पर सीतामढी जिला शांति समिति सदस्य प्रमोद कुमार निल,शिवहर व्यवसायिक संघ अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता,दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष राधाकांत गुप्ता,सचिव नवल किशोर चौधरी,पूर्व नगर उपाध्यक्ष वकील प्रसाद गुप्ता,धनंजय कुमार गुप्ता, दीनबंधु गुप्ता,रानी गुप्ता, लालबाबू साह, मुकेश कुमार चौधरी समेत कई मौजूद थे.