भूकंप पीडि़तों के बीच अनुदान का वितरण

रून्नीसैदपुर. प्रखंड के 14 पंचायतों के 35 भूकंप पीडि़त परिवारों के बीच अनुदान राशि का वितरण किया गया. सीओ समीर कुमार ने भूकंप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए राज्य सरकार द्वारा कोटिवार निर्धारित अनुदान का वितरण किया. सीओ के अनुसार, प्रखंड के बगाही रामनगर पंचायत के तीन, गाढ़ा व महिसार पंचायत के तीन-तीन, मानिक चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

रून्नीसैदपुर. प्रखंड के 14 पंचायतों के 35 भूकंप पीडि़त परिवारों के बीच अनुदान राशि का वितरण किया गया. सीओ समीर कुमार ने भूकंप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए राज्य सरकार द्वारा कोटिवार निर्धारित अनुदान का वितरण किया. सीओ के अनुसार, प्रखंड के बगाही रामनगर पंचायत के तीन, गाढ़ा व महिसार पंचायत के तीन-तीन, मानिक चौक दक्षिणी के एक, कौडि़या लालपुर के दो, देवनाबुजूर्ग के पांच, मोरसंड के दो, रून्नीसैदपुर दक्षिणी के एक, बरहेता के पांच, महिंदवारा के दो, मधौल सानी के चार, अथरी आंगनबाड़ी केंद्र के एक, टिकौली के एक, रून्नीसैदपुर उतरी के दो परिवारों के घर भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया था. श्री कुमार के अनुसार इन पीडि़तों में कच्चा मकान के पांच परिवारों के क्षतिग्रस्त हुए. वही पक्का मकान आठ, झोपड़ी पांच व पशु शेड 17 क्षतिग्रस्त हुए थे, जिनके पीडि़तों के बीच रविवार को कुल एक लाख 40 हजार आठ सौ रुपये के चेक का वितरण किया गया. झोपड़ी क्षतिग्रस्त पांच परिवारों को ढ़ाई क्विंटल गेहूं, ढ़ाई क्विंटल चावल व पोलीथीन शीट का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version