महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु
पुपरी. प्रखंड के धरमपुर डुम्हारपट्टी गांव में 26 अप्रैल से शुरू महायज्ञ से इलाका भक्तिमय बना हुआ है. सोमवार को 10 वें दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. बाबा धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर परिसर में हो रहे इस महायज्ञ में हवन, श्री सीताराम नाम जप, रामलीला व सामूहिक भंडारा हो रहा है. यज्ञ के मुख्य […]
पुपरी. प्रखंड के धरमपुर डुम्हारपट्टी गांव में 26 अप्रैल से शुरू महायज्ञ से इलाका भक्तिमय बना हुआ है. सोमवार को 10 वें दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. बाबा धुर्जटीनाथ महादेव मंदिर परिसर में हो रहे इस महायज्ञ में हवन, श्री सीताराम नाम जप, रामलीला व सामूहिक भंडारा हो रहा है. यज्ञ के मुख्य यजमान शंभु चौधरी ने बताया कि 54 बच्चों का एक साथ उपनयन संस्कार हुआ है.