तरियानी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

तरियानी (शिवहर). थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने थाना क्षेत्र के मुशहरी डेरा चौक पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. छापेमारी में दो देशी पिस्टल, तीन बड़ा अर्द्ध निर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो रिवाल्वर चेंबर, दो बैरल, दो ड्रील मशीन व मैकेनिकल समान बरामद हुआ. एसपी शिव कुमार झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

तरियानी (शिवहर). थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने थाना क्षेत्र के मुशहरी डेरा चौक पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. छापेमारी में दो देशी पिस्टल, तीन बड़ा अर्द्ध निर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो रिवाल्वर चेंबर, दो बैरल, दो ड्रील मशीन व मैकेनिकल समान बरामद हुआ. एसपी शिव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरियानी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें एसएसबी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार भी शामिल थे. बताया कि जमीन में एक बोरा गाड़ा हुआ था, जिसमें उक्त समान रखा हुआ था. बताया गया है कि अवैध हथियार बनाने का काम गजेंद्र ठाकुर करता था. इस काम में उसका भाई सोनू मदद करता था. सोनू को पकड़ लिया गया है. एसपी ने बताया कि सूचना थी कि गजेंद्र ठाकुर हथियार बना कर उससे नक्सलियों व अपराधियों को सप्लाई करता था. इधर एसएसबी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ व एसडीपीओ दीपक रंजन ने तरियानी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की प्रशंसा की है. बताया कि थानाध्यक्ष के अलावा सहायक अवर निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version