दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा
डुमरा कोर्ट : परिहार थाना क्षेत्र के भवानीपुर रोड में एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें अनिल महतो समेत चार को आरोपित किया है. आवेदन में बताया है कि थाना व एसपी […]
डुमरा कोर्ट : परिहार थाना क्षेत्र के भवानीपुर रोड में एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें अनिल महतो समेत चार को आरोपित किया है. आवेदन में बताया है कि थाना व एसपी के पास आवेदन दिया, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की मौत
बैरगनिया : नगर पंचायत के डुमरवाना के समीप शनिवार को बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी असर्फी महतो(50 वर्ष) की रविवार की रात पीएमसीएच, पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक जोरियाही गांव का रहनेवाला था. परिजनों के अनुसार, गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएमसीएच रेफर किया गया था.