खुली दुकानें, सामान्य हुआ जनजीवन
फोटो नंबर – 8, शहर की खुली दुकानें व सड़कों पर आवागमन शिवहर : दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार की हत्या के विरोध में दो दिनों से बंद दुकानें तीसरे दिन मंगलवार को खुल गयी. नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने अपनी दुकान को खोल कर व्यवसाय आरंभ कर दिया है. दुकानें खुलते ही एनएच-104 पर […]
फोटो नंबर – 8, शहर की खुली दुकानें व सड़कों पर आवागमन शिवहर : दवा व्यवसायी मृत्युंजय कुमार की हत्या के विरोध में दो दिनों से बंद दुकानें तीसरे दिन मंगलवार को खुल गयी. नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने अपनी दुकान को खोल कर व्यवसाय आरंभ कर दिया है. दुकानें खुलते ही एनएच-104 पर वाहनों का परिचालन भी शुरू हो गया. मालूम हो कि विगत दो मई को ब्लॉक रोड में चंदन मेडिकल हॉल के मालिक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी. जिससे जनाक्रोश फैल गया था. आक्रोश में दो दिनों तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान सोमवार को व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल एसपी से मिल कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए नगर की स्थिति से अवगत कराया. एसपी द्वारा एक सप्ताह के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने के बाद जिला व्यावसायिक संघ की बैठक हुई. जिसमें दुकान खोलने का निर्णय लिया गया. जिसके आलोक में मंगलवार को दुकानें खुली.