13 सूत्री मांगों को लेकर अनशन शुरू

फोटो नंबर- 16 धरना पर बैठे कार्यकर्ता रून्नीसैदपुर : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना देने के साथ प्रदर्शन किया. वहीं पार्टी के 11 कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर 13 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू किया. धरना की अध्यक्षता अंचल सचिव देवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 16 धरना पर बैठे कार्यकर्ता रून्नीसैदपुर : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना देने के साथ प्रदर्शन किया. वहीं पार्टी के 11 कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर 13 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू किया. धरना की अध्यक्षता अंचल सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव ने की. मौके पर पार्टी नेता शंकर पासवान, रेणु देवी, मिथिलेश देवी, लक्ष्मण पासवान, राम सिंहासन पासवान, रामजीवन महतो, रामपरी देवी, अभिषेक कुमार यादव, हरि मंडल, शुभ नारायण साह, राजेंद्र दास व श्रीराम राम समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. — क्या है पार्टी की मांग मांगों में रून्नीसैदपुर घाट पर खाता नंबर-1563 की जमीन पर वर्षों से बसे भूमिहीन परिवारों को वासगीत परचा देने, भूमि अधिग्रहण विधेयक-2015 को वापस लेने, प्रखंड के सभी कसानों को फसल क्षति पूर्ति एवं तूफान से बेघर लोगों को राहत व इंदिरा आवास देने, रून्नीसैदपुर प्रखंड को विभाजित कर महिंदवारा व मानिक चौक को प्रखंड एवं रून्नीसैदपुर को अनुमंडल का दर्जा देने, मनरेगा मजदूरों को काम एवं भत्ता की अविलंब व्यवस्था करने, खाद्य सुरक्षा के तहत वंचित गरीबों को राशन व केरोसिन का कूपन देने, प्रत्येक माह राशन का वितरण कराने एवं न्यू रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराने आदि शामिल हैं. — ये बैठे हैं अनशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है. अनशन पर बैठने वालों में पार्टी नेता उदय राम, राजमंगल राम, देवेंद्र राय, विनोद दास, सुमित्रा देवी, रामचंद्र दास, जय नारायण भगत, बैजू महतो, रूपचंद्र पंडित, सोनेलाल साह व भुनेश्वर साह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version