नगद डेढ़ लाख, कपड़ा व आभूषण लूटा
पुरनहिया(शिवहर) : थाना क्षेत्र के वसंत जगजीवन गांव के अमरेश तिवारी के घर में सोमवार की रात लूटपाट की गयी. लूटपाट करने वाले ग्रामीण है. यह घटना तब कि है जब श्री तिवारी घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ घर पर सोयी थी. इसी बीच, कुछ लोगों ने लूटपाट की. इस […]
पुरनहिया(शिवहर) : थाना क्षेत्र के वसंत जगजीवन गांव के अमरेश तिवारी के घर में सोमवार की रात लूटपाट की गयी. लूटपाट करने वाले ग्रामीण है. यह घटना तब कि है जब श्री तिवारी घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ घर पर सोयी थी. इसी बीच, कुछ लोगों ने लूटपाट की. इस बात श्री तिवारी की पत्नी प्रियंका तिवारी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के रूपेश तिवारी समेत पांच को आरोपित किया गया है. प्रियंका ने पुलिस को बताया है कि उसके पति अन्य लोगों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे. रात में पांच व्यक्ति छत की सीढ़ी के सहारे आंगन में उतरे और उसके कमरे में पहुंच कर तिजोरी की चाबी मांगने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. बाद में आरोपितों ने आलमीरा की कुंडी तोड़ कर नगद डेढ़ लाख एवं पांच लाख का आभूषण व कपड़ा लूट लिया. थानाध्यक्ष जय किशोर कुमार ने घटना का कारण पुरानी रंजीश बताया है. बताया कि अमरेश तिवारी व रूपेश तिवारी के बीच कोर्ट में कई मामला चल रहा है. इधर, दूसरे पक्ष के प्रेमचंद्र तिवारी ने भी अमरेश समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.