Advertisement
सूबे में बिना झंडे व चुनाव चिह्न् की सरकार
सुरसंड : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में किस पार्टी की सरकार है, यह कहना मुश्किल है. न झंडा है, न चुनाव चिह्न् और न पार्टी. फिर भी सरकार चल रही है. वे मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनीष कुमार के आवास पर […]
सुरसंड : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में किस पार्टी की सरकार है, यह कहना मुश्किल है. न झंडा है, न चुनाव चिह्न् और न पार्टी. फिर भी सरकार चल रही है. वे मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनीष कुमार के आवास पर आमसभा को संबोधित कर रहे थे. बाद में प्रेस वार्ता भी की.
अब चार लाख मुआवजा
श्री हुसैन ने बताया कि आपदा के दौरान किसी मृत्यु होने पर उसके परिजन को मुआवजा के रूप में पूर्व में डेढ़ लाख रुपये मिलता था. नरेंद्र मोदी की सरकार ने मुआवजा की राशि बढ़ा कर चार लाख कर दिया है. आपदा से पीड़ितों की मदद में केंद्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.
बिहार में डर का माहौल
कहा, बिहार के जंगलराज-2 में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. एक ओर जहां डॉक्टर दंपति का अपहरण कर लिया गया है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार में डर का माहौल बन गया है.
भाजपा बिहार में जंगलराज स्थापित नहीं होने देगी. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व बिहार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आगामी विस चुनाव भाजपा, लोजपा व रालोसपा मिल कर लड़ेगी और सरकार भी बनायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement