तटबंध की मरम्मत अब तक नहीं
फोटो नंबर- 19 क्षतिग्रस्त तटबंध बेलसंड : प्रखंड के सौली-रूपौली गांव के बीच बागमती नदी के बायें तटबंध में 30-34 वें किलोमीटर के बीच आठ स्थानों पर रेन कट हो गया है. बारिश के चलते तटबंध की सूरत बिगड़ गयी है. बांध काफी खतरनाक हो गया है. जहां पर रेन कट है, वहां तटबंध का […]
फोटो नंबर- 19 क्षतिग्रस्त तटबंध बेलसंड : प्रखंड के सौली-रूपौली गांव के बीच बागमती नदी के बायें तटबंध में 30-34 वें किलोमीटर के बीच आठ स्थानों पर रेन कट हो गया है. बारिश के चलते तटबंध की सूरत बिगड़ गयी है. बांध काफी खतरनाक हो गया है. जहां पर रेन कट है, वहां तटबंध का हाल कुछ अधिक खतरनाक हो गया है. अब तक विभागीय स्तर से तटबंध की मरम्मत की दिशा में अब तक कदम नहीं बढ़ाया गया है. एक माह पूर्व बांध की मरम्मत की बाबत बागमती के सहायक अभियंता निशिकांत कुमार ने कहा था कि एक कंपनी को निर्माण कराना है. निर्माण व मरम्मत शीघ्र शुरू किया जायेगा. अब तक कुछ नहीं हुआ. इस बाबत बागमती के कार्यपालक अभियंता अबिंका भगत ने बताया कि कंपनी से बातचीत की जा रही है. एक सप्ताह के अंदर बांध की मरम्मत शुरू करा दी जायेगी. बताया कि बांध पर सोलिंग का ईंट उखड़ गया है, उसे भी ठीक कराया जायेगा.