मिट्टी भराई के विवाद में महिला समेत दो जख्मी

फोटो-18 अस्पताल में इलाजरत अगड़ी देवी– नगर थाना के रंजीतपुर गांव की घटना– सड़क पर मिट्टी भराई को लेकर हुआ विवाद– 45 हजार मूल्य के सोने का चेन छीनने का आरोपसीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर टोले दरवेसी राय में मंगलवार को मिट्टी भराई को लेकर विवाद में महिला समेत दो को मारपीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:04 PM

फोटो-18 अस्पताल में इलाजरत अगड़ी देवी– नगर थाना के रंजीतपुर गांव की घटना– सड़क पर मिट्टी भराई को लेकर हुआ विवाद– 45 हजार मूल्य के सोने का चेन छीनने का आरोपसीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर टोले दरवेसी राय में मंगलवार को मिट्टी भराई को लेकर विवाद में महिला समेत दो को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर में घुस कर सोने का चेन छीन लिया, जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है. जख्मी विनोद राय की पत्नी अगड़ी देवी, भाई गणेश राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीडि़ता ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. जिसमें राजदेव राय, नंदलाल राय, संजीव राय, अरुण राय, सिकंदर राय एवं दिनेश राय को आरोपित किया गया है. पीडि़ता अगड़ी देवी गर्भवती है, जिसे आरोपितों ने पेट और पेडू में काफी पिटाई की है. बताया जाता है कि राम अवतार राय के घर के मुख्य सड़क से दक्षिण की ओर उसके घर तक सरकारी सड़क का निर्माण हो रहा है. इसमें मिट्टी भराई हो रही थी. सुबह करीब नौ बजे ठेकेदार ट्रैक्टर से मिट्टी लाद कर लाया और राजदेव राय के दरवाजा के सामने गिराया तो उक्त लोगों ने मिट्टी गिराने से मना किया. निजी जमीन पर मिट्टी गिराने की बात पर उक्त लोगों ने हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version