प्रशासन को एक ट्रक राहत सामग्री सौंपा
फोटो नंबर- 30 जिला प्रशासन को राहत सामग्री सौंपते जदयू नेता आरके महतो व अन्य डुमरा : नेपाल व बिहार में आये भूकंप से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ जदयू नेता व महात्मा फूले युवा जागरण मंच के महासचिव रामेश्वर कुमार महतो ने जिला प्रशासन को बुधवार को एक ट्रक राहत सामग्री सौंपा. मौके पर श्री […]
फोटो नंबर- 30 जिला प्रशासन को राहत सामग्री सौंपते जदयू नेता आरके महतो व अन्य डुमरा : नेपाल व बिहार में आये भूकंप से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ जदयू नेता व महात्मा फूले युवा जागरण मंच के महासचिव रामेश्वर कुमार महतो ने जिला प्रशासन को बुधवार को एक ट्रक राहत सामग्री सौंपा. मौके पर श्री महतो ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में मानव सेवा हर इनसान का धर्म है. बता दें कि श्री महतो अपने निजी कोष से लाखों की राहत सामग्री प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं. सामग्री में चावल, दाल, चीनी, मसाला, बरतन, पानी, कंबल एवं बच्चे व वृद्ध तक के लिए गरम कपड़े शामिल है. मौके पर मंच के संगठन मंत्री संजय मालाकार, प्रदेश महासचिव किशन चौधरी, रामकृष्ण महतो, चंदेश्वर महतो, गीतकार गितेश, आशीष झा, पंकज कुमार व ऋषिकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.