सीतामढ़ी-शिवहर से अमिताभ गुंजन प्रत्याशी घोषित

— त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय मंच ने बनाया अपना उम्मीदवार– पंचायत भवन व पंचायत निवास की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा– पंचायत प्रतिनिधियों को डराने वालों पर रहेगी नजरसीतामढ़ी : राज्य में हो रहे स्थानीय कोटे से विधान परिषद के चुनाव में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय मंच ने चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. सीतामढ़ी व शिवहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 5:03 PM

— त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय मंच ने बनाया अपना उम्मीदवार– पंचायत भवन व पंचायत निवास की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा– पंचायत प्रतिनिधियों को डराने वालों पर रहेगी नजरसीतामढ़ी : राज्य में हो रहे स्थानीय कोटे से विधान परिषद के चुनाव में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय मंच ने चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. सीतामढ़ी व शिवहर क्षेत्र से मंच के अध्यक्ष अमिताभ गुंजन उर्फ चुन्नू को मंच ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मंच के अध्यक्ष श्री गुंजन व महासचिव पवन राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दो वर्ष तक सर्वे करने के बाद मंच ने अपना प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया है. सर्वे में यह बात सामने आयी है कि चुनाव के बाद प्रत्याशी जीत में सबसे अधिक भागीदारी रहने के बाद वार्ड सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार करते है. उन्हें किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती है. मंच ने अपने घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के बाद कंप्यूटर से लैस रेस्ट हाउस, मासिक वेतन भत्ता, पेंशन योजना, जिला मुख्यालय में पंचायत भवन, राजधानी में प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए पंचायत निवास, प्रतिनिधियों के लिए मुफ्त बीमा योजना, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने को शामिल किया है.

Next Article

Exit mobile version