गांव के विकास के लिए संघ का गठन
— चित्रपाल बने अध्यक्ष व कृष्ण पटेल उपाध्यक्षरीगा :मझौरा गांव में गुरुवार को नवयुवकों की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में चित्रपाल पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर गांव के विकास के लिए आदर्श नवयुवक संघ का गठन किया गया. निर्णय लिया गया कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य […]
— चित्रपाल बने अध्यक्ष व कृष्ण पटेल उपाध्यक्षरीगा :मझौरा गांव में गुरुवार को नवयुवकों की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में चित्रपाल पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर गांव के विकास के लिए आदर्श नवयुवक संघ का गठन किया गया. निर्णय लिया गया कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, अतिक्रमण व सरकारी योजना पर नजर रख कर कार्यान्वित कराने की दिशा में संघ प्रयास करता रहेगा. युवाओं ने ग्रामीणों से नैतिक सहयोग देने की २े२अपील की. बैठक में सर्वसम्मति से चित्रपाल पासवान को अध्यक्ष, कृष्ण पटेल को उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार को सचिव, संतोष पासवान को उप सचिव, सीताराम राउत को संघ प्रधान व संतोष पासवान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. 56 युवाओं की कार्यसमिति सदस्य का गठन किया गया.