दवा व्यवसायी की हत्या की निंदा
सीतामढ़ी : कानू युवा मंच के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कोट बाजार स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. इसमें शिवहर के दवा व्यवसायी मृत्युंजय साह की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए शोक प्रकट किया गया. मंच की ओर से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक […]
सीतामढ़ी : कानू युवा मंच के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कोट बाजार स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. इसमें शिवहर के दवा व्यवसायी मृत्युंजय साह की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए शोक प्रकट किया गया. मंच की ओर से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा, मृतक के परिजन को सुरक्षा, 10 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी. मौके पर डॉ अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि पूरे सूबे में सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत सीरियल हत्याएं की जा रही है. शोकसभा में दिलीप कुमार गुप्ता, गोपाल जी प्रसाद, जयराम साह, सुनील कुमार गुप्ता, राम विनोद साह, श्याम कुमार, पिंटू कुमार, प्रेम साह, बैजू साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.