काठमांडू से लौटा भारतीय बचाव दल

फोटो नंबर- 15 काठमांडू में एयर पोर्ट पर लौटने की तैयारी करता बचाव दल बैरगनिया : भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए काठमांडू गया भारतीय बचाव दल स्वदेश लौट आया है. वहीं, अन्य देशों का बचाव दल भी लौट गया है तो शेष देशों के दल भी लौट रहे हैं. नेपाल के गृह मंत्रालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 15 काठमांडू में एयर पोर्ट पर लौटने की तैयारी करता बचाव दल बैरगनिया : भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए काठमांडू गया भारतीय बचाव दल स्वदेश लौट आया है. वहीं, अन्य देशों का बचाव दल भी लौट गया है तो शेष देशों के दल भी लौट रहे हैं. नेपाल के गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न देशों से 42 बचाव दल काठमांडू पहुंचा था, जिसमें सबसे अधिक भारत का 13 बचाव सह राहत दल शामिल था. सूत्रों ने बताया कि टर्की का चार, हंगरी व कनाडा का तीन-तीन, फ्रांस का दो एवं बेल्जियम, जर्मनी, फीलिपिंस, पोलैंड, उत्तरी कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया व ओमान आदि देशों का एक-एक दल था. नेपाल सरकार के आग्रह पर बचाव दल अपने-अपने देश को लौट गये हैं. वहां की सरकार ने कहा है कि अब स्थिति सामान्य है और इस स्थिति से निबटने के लिए नेपाली सेना व सशस्त्र पुलिस सक्षम है.

Next Article

Exit mobile version