एकाउन्ट पेयी चेक से होगा कृषि अनुदान का भुगतान
शिवहर: जिले में तूफान व वर्षा के कारण हुई फसल की क्षतिपूर्ति का अनुदान का भुगतान एकाउंट पेयी चेक के द्वारा होगा. डीएओ विजय प्रकाश ने बताया कि जिले मेंं कुल 7 करोड़ 7 लाख 34 हजार की राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिसे प्रखंड वार उपावंटित कर दिया गया है. शिवहर प्रखंड को 12761190, […]
शिवहर: जिले में तूफान व वर्षा के कारण हुई फसल की क्षतिपूर्ति का अनुदान का भुगतान एकाउंट पेयी चेक के द्वारा होगा. डीएओ विजय प्रकाश ने बताया कि जिले मेंं कुल 7 करोड़ 7 लाख 34 हजार की राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिसे प्रखंड वार उपावंटित कर दिया गया है. शिवहर प्रखंड को 12761190, पिपराही को 12132900, पुरनहिया को 8934390, तरियानी को 20897730 व डुमरी कटसरी प्रखंड को 8934390 राशि का आवंटन दिया गया है. जिसके आलोक में आवेदन पत्र-प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है.