जनता दरबार : सर, भूकंप से घर गिर गया
फोटो नंबर – 17 जनता दरबार में डीडीसी व अन्य. शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता रदबार का आयोजन किया गया. जिसमें भूकंप पीडि़तों की भीड़ देखी गयी. सलेमपुर गांव निवासी ललनदीप कुमार ने बताया की भूकंप में घर का दीवार गिर गया है. आर्थिक सहायता […]
फोटो नंबर – 17 जनता दरबार में डीडीसी व अन्य. शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता रदबार का आयोजन किया गया. जिसमें भूकंप पीडि़तों की भीड़ देखी गयी. सलेमपुर गांव निवासी ललनदीप कुमार ने बताया की भूकंप में घर का दीवार गिर गया है. आर्थिक सहायता की जरूरत है. डीडीसी ने सीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. जबकि वसंतपत्ती के मोहम्मद बाबू जान मियां ने घर गिरने के कारण आर्थिक सहायता की मांग की. डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकहां गांव निवासी राम नाथ चौधरी ने कहा कि 25 वर्षों से नेपाल के काठमांडू में रह रहा हूं . भूकंप के दौरान भय से अपने गांव फुलकहां आ गया, किन्तु यहां भी घर गिर गया. जिसक ो बनाने हेतु आर्थिक सहायता की जरूरत है. डीडीसी ने डुमरी कटसरी सीओ को जांचका आदेश दिया. इधर भटहां के संजय कुमार सिंह ने एमडीएम के निविदा में विलंब कर गड़बड़ी का आरोप डीपीओ पर लगाया है. उधर तरियानी के सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी रघुनाथ पंजियार ने सीओ पर नौका मरम्मति की राशि का भुगतान नही करने का आरोप लगाते हुये भुगतान सुनिश्चित करने की मांगकी. डीडीसी ने जिला आपदा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया. कोठिया के शीला देवी ने मुआवजे की मांग की है. मौके पर भूअर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार ,विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद , डीसीएलआर अनिल कुमार सिंहा समेत कई मौजूद थे.