profilePicture

डीएम व एसपी का कार्यालय निचले तल पर स्थानांतरित

सीतामढ़ी : गत 25 अप्रैल को आये भूकंप से समाहरणालय के प्रथम व द्वितीय तल के भवन में दरार पड़ गया है. प्रथम तल पर डीएम का कार्यालय होने के साथ अन्य विभागों का कार्यालय है. वहीं, द्वितीय तल पर एसपी व डीएसपी कार्यालय है. प्रथम व द्वितीय तल की मरम्मत करायी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:52 AM
सीतामढ़ी : गत 25 अप्रैल को आये भूकंप से समाहरणालय के प्रथम व द्वितीय तल के भवन में दरार पड़ गया है. प्रथम तल पर डीएम का कार्यालय होने के साथ अन्य विभागों का कार्यालय है. वहीं, द्वितीय तल पर एसपी व डीएसपी कार्यालय है. प्रथम व द्वितीय तल की मरम्मत करायी जा रही है.
इसी कारण दोनों तल के कार्यालयों को भूतल पर लाया गया है. डीएम का कार्यालय भूतल पर जिला भू-अजर्न पदाधिकारी कुमारिल सत्य नंदन के कार्यालय में शिफ्ट किया गया है.डीआरडीए भवन के भूतल पर स्थित दो कमरे में एसपी कार्यालय स्थानांतरित किया गया है. पूर्व में इसी दोनों कमरे मेंआइसीडीएस का कार्यालय था.
जिला विकास व जिला विधि प्रशाखा को जिला निर्वाचन कार्यालय के कमरा नंबर दो में तो कार्यालय अधीक्षक का कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय के कमरा नंबर तीन में स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह जिला उर्दू प्रशाखा का जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में तो जिला भू-अजर्न प्रशाखा उप निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थानांतरित किया गया है.
डीपीओ ने मांगी रिपोर्ट
सीतामढ़ी : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीपीओ माध्यमिक शिक्षा उमेश प्रसाद सिंह को पत्र भेज प्रधान शिक्षकों से भूकंप से क्षतिग्रस्त हाइ स्कूलों की रिपोर्ट मांग कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया है.
पत्र के आलोक में श्री सिंह ने प्रधान शिक्षकों से भूकंप से स्कूल की क्षति की बाबत रिपोर्ट मांगी है. डीपीओ ने बताया कि अगर किसी हाइ स्कूल के भवन में भूकंप से दरार पड़ जाने या किसी अन्य तरह की क्षति की रिपोर्ट मिलने पर शिक्षा परियोजना के इंजीनियरिंग सेल से जांच करा मरम्मत की दिशा में तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version