दलितों के साथ अन्याय के विरुद्ध धरना 14 को
चोरौत : भारत नव निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में 14 मई को जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर होने वाले एक दिवसीय उपवास सह धरना कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण कया. समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को […]
चोरौत : भारत नव निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में 14 मई को जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर होने वाले एक दिवसीय उपवास सह धरना कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण कया. समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को बताया कि उक्त कार्यक्रम में दलित व महादलित समाज के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करना है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी आवश्यक है. बताया कि भूकंप पीडि़तों व किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. इसके लिए भी धरना के माध्यम से आवाज उठाया जायेगा. भ्रमण में अध्यक्ष के साथ अशोक पाठक, उचित नारायण पासवान, डॉ एके मेहता, सुनील पासवान, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार, सुनील कापड़, रवींद्र ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, गजेंद्र शाही, महेंद्र शाही, उपेंद्र राम व राज कुमार राम समेत अन्य शामिल थे.