शिक्षकों ने काली पट्टी बांध निकाला मौन जुलूस

सीतामढ़ी : बिहार नियोजित महासंघ के तत्वावधान में बीआरसी, बथनाहा से शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर मुंह पर काली पट्टी बांध कर पोस्टर बैनर के साथ मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व रामऔतार सहनी व नरेंद्रनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. संघ के प्रखंड महासचिव नरेंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 4:03 PM

सीतामढ़ी : बिहार नियोजित महासंघ के तत्वावधान में बीआरसी, बथनाहा से शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर मुंह पर काली पट्टी बांध कर पोस्टर बैनर के साथ मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व रामऔतार सहनी व नरेंद्रनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. संघ के प्रखंड महासचिव नरेंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि जुलूस में करीब 300 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. जुलूस बीआरसी से निकल कर प्रखंड कार्यालय होते बथनाहा गांव का भ्रमण करते हुए पुन: बीआरसी पहुंचा. पोस्टर पर वेतनमान लागू करो, समान कार्य के लिए समान वेतन, जब तक वेतन नहीं तब तक काम नहीं आदि नारा लिखा था. जुलूस में जिलाध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, नथुनी कुमार साह, राम सुरेश राम, रवि रंजन पांडेय, शरतचंद्र ठाकुर, संजय कुमार व रघुनाथ सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version