बाइपास रोड का चौड़ीकरण, नहीं तो उपवास

— भाजयुमो नगर अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों ने डीएम को दिया आवेदन– पर्यावरण की दृष्टिकोण से पेड़ पौधा लगाने की मांगसीतामढ़ी : भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष नारायण श्रीवास्तव उर्फ डिंपू समेत दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को डीएम को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर पासवान चौक से आंबेडकर चौक तक सड़क (बाइपास रोड) की चौड़ीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

— भाजयुमो नगर अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों ने डीएम को दिया आवेदन– पर्यावरण की दृष्टिकोण से पेड़ पौधा लगाने की मांगसीतामढ़ी : भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष नारायण श्रीवास्तव उर्फ डिंपू समेत दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को डीएम को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर पासवान चौक से आंबेडकर चौक तक सड़क (बाइपास रोड) की चौड़ीकरण कर दोनों तरफ पर्यावरण की दृष्टिकोण से पेड़-पौधे लगाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि पासवान चौक से आंबेडकर चौक तक सड़क की स्थिति बहुत दयनीय है. भूकंप त्रासदी में यही बाइपास रोड लोगों का सहारा बना था. लोग अपना घर छोड़ कर इसी रोड पर रात्रि गुजारते थे. डीएम के आदेशानुसार मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आने जानेवाली सभी बस गोशाला चौक से आंबेडकर चौक होते पासवान चौक से बाइपास रोड आती है. फिलवक्त बाइपास रोड गड्ढे में पूरी तरह से तब्दील है. रिक्शा, टेंपो वाले को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आवेदन में चेतावनी दी गयी है कि अगर 15 दिनों के अंदर बाइपास रोड का चौड़ीकरण काम शुरू नहीं होता है, तो वह जनता के साथ उपवास पर बैठने को बाध्य होंगे. आवेदन में भाजयुमो नगर मंत्री अरुण कुमार प्रसाद, शानू, गीता, वीणा झा, रीमा झा, सीता देवी, निर्मला देवी, संजय गुप्ता समेत कई लोगों के हस्ताक्षर है.

Next Article

Exit mobile version