चौकी इंचार्ज समेत सभी जवान बदले
— सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा बने नये चौकी इंचार्ज– जख्मी पूर्व चौकी इंचार्ज समेत हवलदार काठमांडू रेफर– पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार– डीएसपी ने लिया हालात से उत्पन्न स्थिति का जायजासोनबरसा : सीमावर्ती नेपाल के सलार्ही जिला अंतर्गत संग्रामपुर में पुलिस व पब्लिक के बीच हुई झड़प के बाद संग्रामपुर प्रहरी […]
— सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा बने नये चौकी इंचार्ज– जख्मी पूर्व चौकी इंचार्ज समेत हवलदार काठमांडू रेफर– पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार– डीएसपी ने लिया हालात से उत्पन्न स्थिति का जायजासोनबरसा : सीमावर्ती नेपाल के सलार्ही जिला अंतर्गत संग्रामपुर में पुलिस व पब्लिक के बीच हुई झड़प के बाद संग्रामपुर प्रहरी चौकी इंचार्ज समेत सभी जवानों को बदल दिया गया है. सर्लाही एसपी सुरेश बस्नेत ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा को नया चौकी इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा सहायक सब इंस्पेक्टर(असइ) राम कृत यादव के साथ छह जवानों को तैनात किया गया है. झड़प व रोड़ेबाजी में गंभीर रुप से घायल पूर्व चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजकुमार महतो एवं हवलदार दशई महतो को क्षेत्रीय अस्पताल, भरतपुर से वीर अस्पताल, काठमांडू रेफर किया गया है. उधर डीएसपी रमेश खड़का ने चौकी का निरीक्षण कर उत्पन्न हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चौकी में तोड़फोड़ करने व प्रहरी जवानों के ऊपर हमला करने के आरोप में दिनेश महतो के पुत्र नीतीश कुमार, स्व बदरी राय के पुत्री सुशील कुमार यादव एवं गगन राय के पुत्र जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. चौकी की सुरक्षा के मद्देनजर नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि प्रगास राय की पुत्री की शादी में डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. पुलिस के हस्तक्षेप करने पर मामला को शांत कर दिया गया, लेकिन अगले सुबह ग्रामीणों ने प्रहरी चौकी पर हमला कर दिया. हमले में चौकी इंचार्ज समेत एक दर्जन जवान जख्मी हो गये थे.