19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म गब्बर का चैरिटी शो आज

— भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ लायंस क्लब के तत्वावधान में कार्यक्रम– जल्द रवाना होगी मेडिकल टीम, पुनर्वास में देगी सहयोगसीतामढ़ी : नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ शनिवार को नगर के नूतन पिक्चर पैलेस में चैरिटी शो का आयोजन किया गया है. क्लब के कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सिंह एवं प्रो राजकुमार […]

— भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ लायंस क्लब के तत्वावधान में कार्यक्रम– जल्द रवाना होगी मेडिकल टीम, पुनर्वास में देगी सहयोगसीतामढ़ी : नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ शनिवार को नगर के नूतन पिक्चर पैलेस में चैरिटी शो का आयोजन किया गया है. क्लब के कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सिंह एवं प्रो राजकुमार गुप्ता ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से बताया कि भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ आयोजित इस चैरिटी शो के सभी टिकट बिक चुके हैं. वहीं क्लब के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार एवं सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन ने शो का टिकट खरीदने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस विपदा की घड़ी में सीतामढ़ी की जनता ने अपने पड़ोसी देश नेपाल की सहायता में तन-मन-धन से सहयोग कर एक मिसाल कायम की है. डॉ सुमन ने बताया कि बहुत जल्द हीं डीएम के मार्गदर्शन के अनुसार राहत सामग्री एवं फिजियो चिकित्सक व मेडिकल टीम को नेपाल के लिए रवाना किया जायेगा. मेडिकल टीम वहां जाकर पीडि़तों के पुनर्वास में अपना सहयोग देगी. शो के सफल आयोजन के लिए डॉ अविनाश कुमार, डॉ संजय कुमार वर्मा, डॉ प्रभाकर तिवारी, अमित प्रकाश गोल्डी, मनीष कुमार, विक्की, डॉ विजय सर्राफ एवं अमित कुमार टुन्ना प्रयासरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें