रास्ता रोकने का विरोध करने पर मारपीट

— विरोध करने पर आरोपितों ने दिया जान मारने की धमकी — एसपी को आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर विश्वनाथ गांव निवासी योगेंद्र मंडल, तपेंद्र मंडल, शत्रुघ्न मंडल, बच्ची देवी, रामलति देवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से एसपी को आवेदन देकर अपने पड़ोसी से जान-माल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 4:04 PM

— विरोध करने पर आरोपितों ने दिया जान मारने की धमकी — एसपी को आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर विश्वनाथ गांव निवासी योगेंद्र मंडल, तपेंद्र मंडल, शत्रुघ्न मंडल, बच्ची देवी, रामलति देवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से एसपी को आवेदन देकर अपने पड़ोसी से जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है कि ग्रामीण पड़ोसी राजेंद्र सिंह द्वारा उनलोगों के घर तक जाने के रास्ते को ट्रैक्टर से जोता जा रहा था. विरोध करने पहुंचे तो राजेंद्र सिंह अपने परिवार के सदस्य विशाल कुमार उर्फ छोटू कुमार, जितेंद्र सिंह व रंजीत सिंह समेत अन्य को बुला कर मारपीट करने को कहा. उक्त लोगों ने लाठी-डंडा, फरसा आदि से मारपीट कर उनके परिवार के सदस्यों को बूरी तरह जख्मी कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. — एक का सिर फोड़ा तो दूसरे का बांह तोड़ा आवेदकों ने एसपी को बताया है कि आरोपितों द्वारा मारपीट किये जाने से एक ओर जहां शत्रुघ्न मंडल का बांह टूट गया तो दूसरी ओर उनकी पत्नी का सिर फट गया. अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर परसौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्हें आशंका है कि आरोपित द्वारा उन लोगों के घर तक जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया जायेगा और विरोध करने पर फिर मारपीट करेगा.

Next Article

Exit mobile version