स्कूली ड्रेस बदले जाने से अभिभावक परेशान
पुपरी : स्थानीय सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल में अचानक बच्चों को ड्रेस बदल दिये जाने से मध्यम वर्ग के अभिभावक परेशान हैं. उनका कहना है कि खास परेशानी इस बात से हो रही है कि स्कूल की ओर से किसी खास दुकान से ड्रेस व कपड़ा खरीदने का निर्देश दिया गया है. इसका परिणाम है […]
पुपरी : स्थानीय सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल में अचानक बच्चों को ड्रेस बदल दिये जाने से मध्यम वर्ग के अभिभावक परेशान हैं. उनका कहना है कि खास परेशानी इस बात से हो रही है कि स्कूल की ओर से किसी खास दुकान से ड्रेस व कपड़ा खरीदने का निर्देश दिया गया है. इसका परिणाम है कि दुकानदार मनमाने मूल्य पर कपड़ा व ड्रेस की बिक्री कर रहे हैं. स्थानीय अभिभावक श्यामबाबू साह का कहना है कि अचानक ड्रेस बदल जाने से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. हद तो यह है कि बाहर से कपड़ा व्यवसायी स्कूल में आकर बच्चों पर नया ड्रेस खरीदने का दबाव बना रहे हैं. दूसरी बात यह है कि बाजार में अधिक कीमत पर घटिया ड्रेस का कपड़ा मुहैया कराया जा रहा है. इस बाबत प्राचार्य प्रशांत गिरि ने बताया कि ड्रेस चेंज हुआ है. बच्चों को नया ड्रेस बनवाना भी है, पर इसके लिए कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है. आरोप मनगढ़ंत है. अभिभावक से आग्रह है कि जल्द बच्चों को नया ड्रेस उपलब्ध करा कर प्रबंधन को सहयोग करें.