दुकान में लगी आग, सात लाख की संपत्ति खाक

फोटो नंबर- 1 आग से खाक बनी दुकान, 2 पीडि़त दुकानदार — चूड़ी- लहठी की दुकान में लगी आग सुरसंड : स्थानीय मुख्य चौक पर कृष्णा मार्केट स्थित चूड़ी-लहठी की एक दुकान में शुक्रवार की रात भीषण आग लगने से सात लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना दुकानदार व सुरसंड उत्तरी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

फोटो नंबर- 1 आग से खाक बनी दुकान, 2 पीडि़त दुकानदार — चूड़ी- लहठी की दुकान में लगी आग सुरसंड : स्थानीय मुख्य चौक पर कृष्णा मार्केट स्थित चूड़ी-लहठी की एक दुकान में शुक्रवार की रात भीषण आग लगने से सात लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना दुकानदार व सुरसंड उत्तरी पंचायत के लीची फुलवारी निवासी मो मुश्ताक सिद्दीकी व उनका परिवार सदमे में हैं. उन्हें दुकान के लिए लिये गये कर्ज की चिंता सता रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. — चार माह पूर्व खुली थी दुकान दुकानदार मो सिद्दीकी बताते हैं कि कर्ज लेकर चार माह पूर्व चूड़ी-लहठी का थोक दुकान खोला था. आग लगने से करीब पांच लाख रुपये की चूड़ी-लहठी के अलावा महाजन को देने के लिए रखे सवा लाख रुपये जल कर राख हो गयी. लहठी की कच्ची सामग्री भी खाक हो गयी. कुल मिला कर सात लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.– कहते हैं मकान मालिक दुकान के ऊपरी मंजिल पर रह रहे मकान मालिक संजीव कुमार ने बताया कि रात के करीब एक बजे धुआ से उनकी नींद खुली. देखा कि चूड़ी-लहठी की दुकान में भीषण आग लगी हुई है. पीडि़त दुकानदार ने थानाध्यक्ष व सीओ को लिखित तौर पर आग लगने से हुई क्षति की जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version