आवास व लाभार्थी की फोटोग्राफी का भुगतान नहीं

फोटो नंबर- 6 केंद्र पर मौजूद संचालक — बीडीओ बोले, जांच करा दोषी पर होगी कार्रवाई बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये इंदिरा आवास व लाभार्थियों की फोटोग्राफी के लिए तत्कालीन बीडीओ ने वसुधा केंद्र के संचालकों को जिम्मेवारी सौंपी थी. संचालकों ने फोटोग्राफी कर प्रखंड कार्यालय को फोटो उपलब्ध करा दिया, लेकिन उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 6 केंद्र पर मौजूद संचालक — बीडीओ बोले, जांच करा दोषी पर होगी कार्रवाई बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये इंदिरा आवास व लाभार्थियों की फोटोग्राफी के लिए तत्कालीन बीडीओ ने वसुधा केंद्र के संचालकों को जिम्मेवारी सौंपी थी. संचालकों ने फोटोग्राफी कर प्रखंड कार्यालय को फोटो उपलब्ध करा दिया, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है. यह बात वर्ष 2011 की है. संचालकों का मानना है कि इस मद में आयी राशि का शायद गबन कर लिया गया है. इसी कारण उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. वसुधा केंद्र बोखड़ा, कुरहर व खड़का के संचालक क्रमश: मो सहजादे, राजीव कुमार व प्रफुल्ल चंद्र झा ने बताया कि एक इंदिरा आवास की फोटोग्राफी का छह रुपये एवं एक लाभार्थी की फोटोग्राफी का 30 रुपये मिलना था. वे एक शिविर में 200 लोगों की फोटोग्राफी करते थे. इस मद में जिला से आवंटन मिला हुआ था. इसकी शिकायत डीएम व बीडीओ से किये जाने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ. — एसडीओ का आदेश बेअसर बताया कि शिकायत करने पर एसडीओ ने बीडीओ को भुगतान करने का निर्देश दिया था. तत्कालीन बीडीओ द्वारा यह कहा गया कि जब पैसा लेना था तो उनसे पूर्व के बीडीओ से क्यों नहीं लिये. अब भुगतान संभव नहीं है. — कहते हैं बीडीओ बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि भुगतान लंबित क्यों है, इसकी जांच की जायेगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version