राशि विरमित करने की मांग
सीतामढ़ी : प्रखंड प्रेरक संघ(साक्षरता), डुमरा के अध्यक्ष मनीष पंडित ने शुक्रवार को डीइओ को आवेदन देकर साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत टीएलएम की राशि प्रेरकों के खाते में विरमित करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर पठन पाठन सामग्री प्रेरकों द्वारा […]
सीतामढ़ी : प्रखंड प्रेरक संघ(साक्षरता), डुमरा के अध्यक्ष मनीष पंडित ने शुक्रवार को डीइओ को आवेदन देकर साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत टीएलएम की राशि प्रेरकों के खाते में विरमित करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर पठन पाठन सामग्री प्रेरकों द्वारा क्रय किया गया, परंतु अभी तक उसका भुगतान नहीं किया गया. कार्यालय से जब इसकी जानकारी ली गयी तो पता चला कि टीएलएम की राशि जिला साक्षरता कार्यालय से प्राप्त हो चुका है.