पूर्व जिला पार्षद व मुखिया पर साजिश रचने का आरोप

मनोज पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आइजी, डीआइजी एवं एसपी को आवेदन भेज कर पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह एवं पूर्व मुखिया लक्ष्मी सिंह पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कांड में दोनों का नाम दर्ज करने की मांग की है. वहीं पूर्व आरपीएफ जमादार रामचंद्र पासवान, राम एकबाल पासवान, मधुरेंद्र पासवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:02 AM
मनोज पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आइजी, डीआइजी एवं एसपी को आवेदन भेज कर पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह एवं पूर्व मुखिया लक्ष्मी सिंह पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कांड में दोनों का नाम दर्ज करने की मांग की है. वहीं पूर्व आरपीएफ जमादार रामचंद्र पासवान, राम एकबाल पासवान, मधुरेंद्र पासवान, अनूप पासवान ने हत्या में शामिल लोगों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा देने की मांग की है.
सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में शुक्रवार व शनिवार को भूमि विवाद में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी एवं सदर अस्पताल में कराया गया.
इस संबंध में मेजरगंज थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रामनगरा गांव निवासी रंजीत कुमार साह ने प्राथमिकी में नथुनी साह, ओमप्रकाश साह, भूषण साह को आरोपित किया है.
मनियारी गांव निवासी बेचन राय की पत्नी चंद्रकला देवी ने शंभु साह, नीरज कुमार, छोटू कुमार, सत्यम कुमार को आरोपित किया है. वहीं शंभु साह ने प्राथमिकी में बेचन राय समेत चार को आरोपित किया है. राजपुर गांव निवासी राम स्वरूप ठाकुर ने लक्ष्मी ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, जयकिशोर ठाकुर एवं नंदकिशोर ठाकुर को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version