कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने रविवार को अलग-अलग परिवार पत्र के आधार पर तीन मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. नगर के मिरचाईपट्टी वार्ड संख्या-आठ निवासी अरविंद नारायण ने ठगी मामले में विनय कुमार राय, आशा राय, अंजली राय, अल्पना राय एवं विकास राय को आरोपित किया है. ललिता मिश्रा […]
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने रविवार को अलग-अलग परिवार पत्र के आधार पर तीन मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. नगर के मिरचाईपट्टी वार्ड संख्या-आठ निवासी अरविंद नारायण ने ठगी मामले में विनय कुमार राय, आशा राय, अंजली राय, अल्पना राय एवं विकास राय को आरोपित किया है. ललिता मिश्रा ने परमहंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य विजय कुमार सिंह, महंत राम उदार दास एवं कौशलेंद्र कुमार को आरोपित किया है. जिसमें फंड में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. वहीं मेहसौल गोट के वार्ड संख्या-आठ निवासी मो जुनैद ने मो रफी समेत 12 लोगों पर बकाया रुपये की मांग करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है.