profilePicture

प्रेमिका को बाइक से धकेल प्रेमी फरार

प्रेमिका को बाइक से धकेल प्रेमी फरार(प्रथम पेज प्रस्तावित)– टंडसपुर लाइन होटल के पास लहूलुहान मिली युवती– शादी का झांसा दे दो वर्ष तक यौन शोषण करता रहा प्रेमी– कोर्ट मैरेज की बात कह कर डुमरा ले जा रहा था अजयसीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर फौजी लाइन होटल के पास प्रेमिका को बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

प्रेमिका को बाइक से धकेल प्रेमी फरार(प्रथम पेज प्रस्तावित)– टंडसपुर लाइन होटल के पास लहूलुहान मिली युवती– शादी का झांसा दे दो वर्ष तक यौन शोषण करता रहा प्रेमी– कोर्ट मैरेज की बात कह कर डुमरा ले जा रहा था अजयसीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर फौजी लाइन होटल के पास प्रेमिका को बाइक से धकेल प्रेमी फरार हो गया. घटना रविवार की है. सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. होश आने पर जख्मी प्रियंका कुमारी(20 वर्ष) ने सोमवार को नगर थाना पुलिस को बयान दर्ज कराया है, जिसके आधार पर बथनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में प्रेमी अजय कुमार को आरोपित किया है, जो पुपरी थाना के नारायणपुर गांव निवासी दामोदर राय का पुत्र है. बताया है कि उसके प्रेमी कोर्ट मैरेज के लिए बाइक से लेकर डुमरा जा रहा था. प्राथमिकी में कहा है कि शादी का झांसा देकर अजय पिछले दो वर्ष से उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर यौन शोषण करता रहा. शादी की बात पर विभिन्न समस्याओं का हवाला देकर टालमटोल करता रहा. — घर से निकाली जा चुकी है प्रियंकाप्रियंका के मां-बाप को जब अजय कुमार से उसके संबंधों का पता चला तो पिता ने नाराज होकर घर से निकाल दिया. घर से निकाले जाने के बाद वह प्रेमी के पास सुरसंड पहुंच गयी. प्रेमी अजय सुरसंड टावर चौक के पास एक आइसक्रीम फैक्टरी में काम करता है. प्रियंका ने वहां मां-बाप द्वारा घर से निकाले जाने की बात बतायी, जिस पर अजय ने भरोसा दिलाया कि वह कोर्ट मैरेज करेगा. सुबह दोनों बाइक से डुमरा के लिए हीं चले थे, जहां प्रेमी ने उसकी यह दुर्गति कर दी.

Next Article

Exit mobile version