झड़प मामले में प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
फोटो-26 ग्रामीणों के साथ बैठक करते मुखिया प्रतिनिधि व अन्य– सिंगियाही गांव में अब भी तनाव, पुलिस तैनात– बिलौकी मांगने के दौरान दो पक्षों में हुई थी झड़प– दूसरे पक्ष के लोगों ने लगाया 1.58 लाख छीनने का आरोपसुरसंड : थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव में रविवार को शादी की बिलौकी मांगने के दौरान दो […]
फोटो-26 ग्रामीणों के साथ बैठक करते मुखिया प्रतिनिधि व अन्य– सिंगियाही गांव में अब भी तनाव, पुलिस तैनात– बिलौकी मांगने के दौरान दो पक्षों में हुई थी झड़प– दूसरे पक्ष के लोगों ने लगाया 1.58 लाख छीनने का आरोपसुरसंड : थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव में रविवार को शादी की बिलौकी मांगने के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में मंजूर अंसारी एवं हबीउल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रथम पक्ष की अनिता देवी ने प्राथमिकी में मो सलामुद्दीन अंसारी, एजाज अंसारी, मंजूर अंसारी, आजाद अंसारी, नजाम अंसारी, फिरोज अंसारी, साहिर अंसारी, नजारे अंसारी, हबीउल्लाह अंसारी, सफीरूल अंसारी, सलाउल्लाह अंसारी के अलावा 50 से 60 अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के आशिक हुसैन ने प्राथमिकी में दीप लाल राम, हरि राम राम, मदन राम, जयलाल राम, अमीरी राम के अलावा दीप लाल राम के परिवार के सभी पुरुष व महिला सदस्य को आरोपित किया है. अनिता ने लाठी, डंडा व तलवार से हमला कर जख्मी करने एवं आभूषण लुटने का आरोप लगायी है. वहीं दूसरे पक्ष के आशिक हुसैन ने डीजे बजा कर बिलौकी मांग रहे लोगों से साइड मांगने पर झड़प हो गयी, जिसमें मारपीट कर एक लाख 58 हजार छीन लिया गया. उधर झड़प के बाद गांव में अब भी तनाव बना हुआ है. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है.