कन्या भ्रूण हत्या का विरोध कराने का निर्णय
सीतामढ़ी : शंकर चौक, डुमरा स्थित सुजाता कुमारी चौहान की अध्यक्षता में उनके आवास पर मातृ दिवस मनाया गया. मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा ‘विरांगना’ की सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कन्या भ्रूण हत्या का विरोध करने का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार को ऐसे क्लिनिकों जहां […]
सीतामढ़ी : शंकर चौक, डुमरा स्थित सुजाता कुमारी चौहान की अध्यक्षता में उनके आवास पर मातृ दिवस मनाया गया. मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा ‘विरांगना’ की सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कन्या भ्रूण हत्या का विरोध करने का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार को ऐसे क्लिनिकों जहां कन्या भ्रूण जांच के बाद गर्भपात कराया जाता है, उसे चिह्नित कर कार्रवाई करनी चाहिए. बच्चियों का जन्म दर कम होता जा रहा है. अगर ऐसा होता रहा तो फिर मां कौन बनेगी, पुरुष कहां से आयेंगे? यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, पर पढ़े-लिखे समाज में इसका प्रचलन बंद नहीं हो रहा है. बलात्कारियों को कठोर सजा देने व लड़कियों को भारतीय परिधान पहनने की सलाह दी गयी. वधुओं को अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करने की अपील की गयी. विचार व्यक्त करने वालों में मुन्नी सिंह, आकाश सिंह, अभिषेक सिंह, मोनू सिंह, कृष्णनंदन सिंह, संगीता सिंह, इंदु सिंह, नीतू सिंह व वंदना सिंह शामिल है. मौके पर बेबी सिंह, रूमा सिंह, सरिता सिंह, बैजू सिंह व राणा मेहश प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद थे.